मेडिकल इमरजेंसी के चलते कराची में लैंड हुई एयर इंडिया की फ्लाइट

By: Shilpa Sun, 15 Oct 2023 10:45:05

मेडिकल इमरजेंसी के चलते कराची में लैंड हुई एयर इंडिया की फ्लाइट

नई दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की कराची में इमरजेंसी हुई है। दुबई से अमृतसर जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान को शनिवार को कराची में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी है। दरअसल एक यात्री की तबियत ख़राब हो गई, जिस कारण उसके इलाज के लिए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

यात्री को दी गई मेडिकल सुविधा

एयरलाइन के प्रवक्ता के मुताबिक कराची में आपातकालीन लैंडिंग के बाद यात्री को तत्काल चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं। यात्री का इलाज होने और उड़ान भरने की मंजूरी मिलने के बाद विमान दोपहर 2:30 बजे कराची से अमृतसर के लिए रवाना हुआ।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने दिया ये बयान

एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा, “हमारी दुबई-अमृतसर उड़ान में एक यात्री को उड़ान के दौरान (14 अक्टूबर) अचानक चिकित्सीय मदद की जरूरत पड़ी। इसके बाद चालक दल ने कराची की ओर जाने का विकल्प चुना, क्योंकि यह तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए सबसे पास था। उड़ान स्थानीय समयानुसार सुबह 08.51 बजे दुबई से रवाना हुई और स्थानीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे कराची में उतरी।”

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “एयरलाइन ने हवाई अड्डे और स्थानीय अधिकारियों के साथ बारीकी से समन्वय स्थापित किया और यात्री को उतरने के बाद तत्काल चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं। कराची में हवाई अड्डे के डॉक्टर ने आवश्यक दवाएं दीं और चिकित्सा जांच के बाद पैक्स को हवाई अड्डे की चिकित्सा टीम द्वारा उड़ान भरने के लिए मंजूरी दे दी गई।”

सेना के हेलीकॉप्टर की प्रयागराज में इमरजेंसी लैंडिंग

इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग का मामला सामने आया था। प्रयागराज के होलागढ़ थाना क्षेत्र में चीता हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की हुई थी। होलागढ़ थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार के पास अचानक हेलीकॉप्टर को उतरता देखकर लोग हैरान रह गए थे। सेना के हेलीकॉप्टर को उतरता देखकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और भारी भीड़ जमा हो गई। अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर भीड़ को वहां से दूर किया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com